Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: जरुरतमंदों को मिला दीपावली गिफ्ट, सेवा भारती ने कोटा-रावतभाटा सड़क बना रहे मजदुरों को बांटे कपड़े और मिठाई

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, विजय सोलंकीसेवा भारती की ओर से कोटा-रावतभाटा  रोड बना रहे श्रमिकों को गुरुवार को दीपावली को गिफ्ट मिला।

जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब के अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने बताया कि  कोलीपुरा घाट सेक्शन में डामरीकरण कर रही लेबर और कर्मचारियों को जींस, टीशर्ट और दिवाली किट बांटे गए दिवाली किट में मिठाई, दीपक, फटाके सहित अन्य सामग्री शामिल थी। यह दीपावली कीट सेवा भारती परिवार की तरफ से उपलब्ध कराई गई थी। इस मौके पर अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी, मनीष गिरी, धीरज वाधवा, नितिन मेहरा आदि सदस्य मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ